सुन्दरता हृदय में होती है। सर्व के प्रति प्रेम ही सच्ची सुन्दरता है, जो देने वाले और प्राप्त करने वाले, दोनों को अधिक सुन्दर बनाती है। हमारी आँखों की सुन्दरता करुणा भरी दृष्टि से है। प्यार से लबालब छलकते चेहरे पर खिली मुस्कान, दुनियाँ में सबसे खूबसूरत होती है। – अम्माpic.twitter.com/bW1Gnqx6N4

Source: chimes