जिस को तैरना आता है, उसके लिए लहरों में तैरना आनन्ददायक अनुभव है। लेकिन जो तैरना नहीं जानता वो डूब भी सकता है। इसी प्रकार, सिर्फ़ वही मनुष्य जीवन में चुनौतियों का सामना टूटे बगैर, दृढ़ता के साथ कर सकता है जिसने आध्यात्मिक तत्व को थोड़ा-बहुत आत्मसात किया हो। – अम्माpic.twitter.com/evOuAWmtRz